Shree Bankey Bihari Foods Fresca Juice - Product Complain And On Company Complaint Rating:
फ्रेसक कंपनी का जूस एक्सपाइरी तिथि के पहले ही खराब हो गया जिसको पीने से मेरी तबियत खराब हो गई। कंपनी पर कार्यवाही हो जिससे कि किसी और उपभोक्ता को भी हॉस्पिटल में भर्ती न होना पड़े । कंपनी के प्रोडक्ट की जांच होनी चाईए ओर तब तक प्रोडक्ट बाजार मे नही बिकना चाईए ये जहर है ओर मैंने पिक्चर भी भेजी है जो कि हमने खरीदा था ये बिल्कुल भी पीने योग्य नही ह