Reliance Communications Ltd - I Am Complaint Against To Calling Plan 152 Complaint Rating:
नमस्ते जी ,
महोदय जी, मेरे पास रिलाइंस का नंबर(8899643618) है, जिसमे पिछले एक दो महीनो से किसी को भी कॉल नहीं लग पा रही है |
मेने पोर्टिंग के लिए भी रिक्वेस्ट की थी लेकिन कंपनी की तरफ से कहा गया की आप हमारे 3 साल से ग्राहक बने हुए है आपको परेशानी हुई इसके लिए हमे खेद है, पर आप यकीन कीजिये आगे से आपको कोई परेशानी नहीं होगी | आप मेरे कहने पर फिर से 152 रु० का रिचार्ज करा लें आगे से कोई दिक्कत नहीं होगी, में आपको अस्वाशन देता हूँ |
लेकिन जैसे ही मेने रिचार्ज करा लिया उसके एक दिन बाद से बही परेशानी आने लगी में किसी को भी कॉल नहीं कर पा रहा हूँ, पूरा एक महिना होने बाला है और में किसी को कॉल नहीं कर पा रहा हूँ सिर्फ रिलाइंस के नंबर को छोड़कर ?