Phonepe - Fund Transfer Complaint Rating:
मैने आज 07/11/2017 को 40000 रुपये फ़ोन पे से हड़फसी बैंक के खाते से दूसरे हड़फसी बैंक के खाते में भेजा।वो रुपया मेरे खाते से कट गया और जिस खाते में भेजा उस मे भी नही गया।मैने फ़ोन पे के हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल क्या उन्होंने बताया कि ये रुपया आपको 14 नवंबर तक वापिस कर दिया जाएगा।मैने ये रुपया आपने एक रिश्तेदार के ईलाज के लिए भेजा था उनके दिल का दौरा पड़ा है वो अस्पताल में भर्ती है और रुपयो की सख्त जरूरत है।अगर रुपयो की कमी के कारण अगर उनको कुछ हुआ तो उसके लिए को जिम्मेवार होगा।क्योंकि डॉक्टर और दवाई का खर्च नही है।मेरा मोबाइल नम्बर 9873520003 है
कृपया मेरी सहायता करें।