Lenovo - Mobile Phone Complaint Rating:
Lenovo mobile सर्विस सेंटर व्दारा मोबाइल रिपेयर करने से मना करना ।
bhagwan sijeriya
to eService
33 minutes agoDetails
महोदय,
मेरे ०दारा दिनांक 12 July 2016 को मोबाइल मंत्रा भोज मार्ग फ्रीगंज उज्जैन से lenovo vibe p1 bill no. 722 dt. 12 July 2016 को खरीदा था । खरीदी के उपरांत मोबाइल के टच स्क्रीन का उपरी हिस्सा लगभग( एक इंच ) का काम नही कर ररहा है । मेरे व्दारा उज्जैन म० प्र० स्थित लिनोवा सर्विस सेंटर अम्बर कम्यूटर फ्रीगंज उज्जैन को रिपेयर करने हेतु दिया I सर्विस सेंटर व्दारा बार बार चक्कर लगवाने के बाद मोबाइल के टच स्क्रीन को सुधारने से यह कह कर मना कर दिया कि मोबाइल की फ्रेम पर डेन्ट है । जबकि टच स्क्रीन एक दम फ्रेश है । साथ ही उन्होने L1 लेवल पर रिक्वेस्ट डाली जो दो माह बाद भी कोई रिप्लाय नही मिला। मेरे ०दारा कम्पनी के कस्टमर केयर नं पर 3-4 बार कॉल कर शिकायत की गई किन्तु कोई संतोष जनक जबाव नही मिला । कॉल अटेण्डर की बात भी सर्विस सेंटर डायरेक्टर से करवाई गई उन्होने मोबाइल का फोटो मेल पर मंगवाया था । इस बात को भी लगभग डेड माह होने आया परन्तु मेरी समस्या का कोई समाधान नही हुआ ।
अतः निवेदन है शीध्र समस्या का समाधान किया जावे ।