मैं 08-08-2017 को www.justshopon.com को Nike Running Shoes आर्डर किये थे ,और हमें 12-08-2017 को मिला ,जब मैं खोलकर देखा तो हमें विश्वास ही नहीं हुआ, यह एक Duplicate जूता था जो उसके वेबसाइट में दिखाया गया है ठीक उसी तरह का मिलता जुलता रंग और NIKE BRAND का नकली LOGO है। मैंने तुरंत उस Website पर Search किये ताकि RETURN कर सके,और मुझे एक फ़ोन नंबर और एक Mail Id मिला। जब उस नंबर पर फ़ोन मिलाया तो फ़ोन नहीं लगा ,तब हमें यकीन हो गया था की हमें ठगा गया है शायद और न जाने कितने लोगो को ठगा गया होगा,और ठगे जा रहे होंगे, इस तरह ठग ऑनलाइन कंपनी के विरुद्ध करवाई नहीं की गयी तो पता नहीं कितने और लोग ठगी का शिकार होते रहेंगे। उसके बाद उस कम्पनी mail id (
[email protected]) पर जूता रिटर्न के लिए mail किया लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मैंने Consumer Forum में complaint दर्ज कराया। और मुझे बताया गया की आप फिर से उस कंपनी को मेल और एक लेटर स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजिए। और मैंने फिर से mail किये लेकिन मुझे फिर से कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद मैं एक लेटर Speed Post किये लेकिन कुछ दिनों के बाद Letter हमे ही वापस मिला क्योकि Comapny का Address भी जूता की तरह ही नकली था। फिर मैं Conusmer फोरम में कॉल किये लेकिन उन्होंने बताया की आप Consumer Court नहीं जा सकते है क्योकि उसके लिए Company का एड्रेस होना जरुरी है, अब मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था अब मैं क्या करूँ जो इस तरह की Fraud company से मेरी तरह और कोई ठगा न जाये। तभी मैंने सोचा शायद आपके माध्यम से इस तरह की कंपनी को पर्दाफास किया जाये क्योकी आप हमेशा इस तरह की बातो को हमेशा पुरजोर तरीके से उठाया है और तब शायद प्रशासन कुछ कार्रवाई करे।
यदि आप एक सिंगल ग्राहक की तरह लेंगे तो शायद यह बहुत छोटी बात है परन्तु उस ग्राहक को भी ध्यान में रखते हुए न जाने कितने लोग ठग का शिकार हुए होंगे और हर रोज हो रहे होंगे और इस तरह Company को पर्दाफाश नहीं किया गया,औरअभी करवाई नहीं की गयी तो भविष्य में बड़ी संख्या में ठगी का शिकार होंगे।
आप से विनम्र निवेदन है की इस तरह Froud Company को पर्दाफ़ाश करने में मेरी प्लीज प्लीज प्लीज..... मदद करे, मुझे उम्मीद है की आप निराश नहीं करेंगे और पर्दाफ़ाश करने में मेरी मदद करेंगे।
धन्यवाद