Indiacomplaints.com /
educational /
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के कोरिगावा पंचायत में सन 2005 में पंचायत स्तर पर शिक्षकों की बहाली की गयी थी। जिसमे काफी अनिमियता बरती गय
Educational - बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के कोरिगावा पंचायत में सन 2005 में पंचायत स्तर पर शिक्षकों की बहाली की गयी थी। जिसमे काफी अनिमियता बरती गय Complaint Rating:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के
कोरिगावा पंचायत में सन 2005 में पंचायत स्तर पर
शिक्षकों की बहाली की गयी थी। जिसमे काफी अनिमियता
बरती गयी थी। शिकायत मिलने पर तत्कालीन जिलाधिकारी
श्री विनय कुमार जी ने उन सभी मामले की जाँच कर सभी
शिक्षकों की न्युक्ति को रद कर दिए थे। सभी शिक्षकों की
न्युक्ति रद कर सभी को अमान्य शिक्षक घोषित कर दिए थे।
उनके आदेश जारी करने के वावजूद आज भी वे शिक्षक लोग
पंचायत शिक्षक पद पर कार्यरत हैं । उनलोगो के पास शिक्षक से
सम्बंधित कागजात नही हैं। तत्कालीन जिलाधिकारी विनय कुमार जी
द्वारा जारी की गयी पत्र हमारे पास सुरक्षित हैं। अतः आपसे आग्रह हैं की
मामले को गंभीरता से लेते हुए उन शिक्षकों की जाँच की जाएँ और
कार्यवाई करने की कृपा करें।